साइबर अपराध एवं नियंत्रण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में साइबर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साइबर स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान (साइबर क्लब) में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साइबर स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में महाविद्यालय स्तर पर साइबर अपराध एवं नियंत्रण विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका पांडे, द्वितीय स्थान पर सुप्रिया तिवारी एवं तृतीय स्थान पर इति मित्तल रही। विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने कहा कि साइबर अपराध और नियंत्रण एक गंभीर मुद्दा है, अत: साइबर जागरूकता, सतर्कता, सुरक्षा और ज्ञान को बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। समिति संयोजक लै. प्रो. (डॉ.) लता कुमार ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी जागरूक होकर साइबर अपराधों को रोकने के लिए तैयार रहें, जिससे हम सब मिलकर एक सुरक्षित और न्यायपूर्ण दुनिया का निर्माण करें। प्रतियोगिता का आयोजन समिति सहसंयोजक डॉ. ऋचा राणा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में समिति सदस्य डॉ. शालिनी वर्मा एवं गौरव रहे। पूजा चौहान, वंशिका, शिवांगी, बुसरा, प्रीति कुमारी, आकांक्षा, आफ़िया, मुस्कान, सोनिया आदि छात्राओं का प्रयास भी सराहनीय रहा।