मेडिकल में लगाया सामाजिक सुरक्षा योजना जागरूकता शिविर
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया कि एआरटी प्लस सेन्टर, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय सामाजिक सुरक्षा योजना जागरूकता शिविर में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया।
इसके लिए सम्बन्धित संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाकर उसमें उनका पंजीकरण किये गए तथा दिशा, विहान, सुभिक्षा, अहाना, ग्राविस, वाईआरजी केयर, नव भारत संस्थान आदि को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र वितरित किए गये। प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने एआरटी प्लस सेन्टर की प्रभारी अधिकारी डा. संध्या गौतम को सफल कार्यशाल के आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यशाला के दूसरे दिन को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश में दो दिवसीय शिविर सफलता पूर्वक संम्पन्न किया गया तथा उसमें नोडल आफिसर डॉ. संध्या गौतम, सीनियर मेडिकल आफिसर डॉ. अणिमा पाण्डेय, मेडिकल आफिसर डॉ. रवि कुमार शर्मा, डाटा मैनेजर रीमा दानेखैल, ब्रिजेन्द्र, परामर्शदाता, गौरी आदित्य, गौरी गुप्ता, संजीव कुमार, फार्मासिस्ट, परमहंस यादव, स्टाफ नर्स, संगीता, लैब टेक्निशियन, प्रदीप कुमार, केयर कॉर्डिनेटर, ब्रिजेश कुमार यादव कार्यकर्ताओ का कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य योगदान रहा।
- स्पोन्शरसिप योजना – 32
- प्रधानमंत्री मातृत्व बंदना योजना-15
- वृद्धावस्था पेन्शन योजना – 20
- आभा कार्ड – 31
- श्रम कार्ड – 150
- विधवा पेशंन 10
- कन्या सुमंगला योजना – 20