देश प्रेम की भावना बड़े ख्वाब देखने का हौसला प्रदान करती है: अब्दुल हमीद
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। ख़िदमाह वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में डिवाइन इंटर कॉलेज श्याम नगर मेरठ में छात्र-छात्राओं के लिए “फाइंड न्यू इन यू” थीम पर यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया। दिल्ली से आए कर्नल अब्दुल हमीद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा देश प्रेम की भावना बड़े ख्वाब देखने का हौसला प्रदान करती है, जब हम बड़ा उद्देश्य बनाते हैं तो कठिन परिश्रम करने लगते हैं और कामयाब हो जाते हैं.
शोभित यूनिवर्सिटी से आए प्रोफेसर वीके त्यागी ने कहा किसी भी देश का भविष्य उसका युवा वर्ग होता है हमारे नौजवान जिस दिशा में बढ़ रहे होते हैं हमारा देश भी इसी और क़दम बढ़ाता है आज हमारी टेक्नोलॉजी अन्य देशों पर प्रभाव डाल रही है उन्होंने छात्रों को गाइड करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में करियर के बारे में जानकारी दी। हकीम नबील अनवर ने बच्चों को स्टार्टअप के बारे में बताते हुए कहा नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी स्किल की जरूरत होती है जो पढ़ाई के बिना प्राप्त नहीं किया जा सकते इसलिए अपना बेस मजबूत करना बहुत जरूरी है ताकि आगे चलकर बड़े उद्यमी बन सकें। जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेक्चरर मोहम्मद आरिश, मेरठ से डॉक्टर शोएब और मवाना से आए काउंसलर नदीम अख्तर ने छात्रों को आर्ट, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम की विस्तृत जानकारी और इसमें अवसरों के बारे में बताया।
डॉक्टर माजिद ने स्टेट, केंद्र व प्राइवेट स्कॉलरशिप के बारे में बताया। तनजीर अंसार ने मास मीडिया में अवसरों पर विचार प्रकट किए। डॉ हाशिम रजा ने मेडिकल स्ट्रीम के बारे में बच्चों को गाइड किया। वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल माजिद निजामी ने कहा जीवन का एक उद्देश्य बना लीजिए फिर अपनी सारी ताकत उसे प्राप्त करने में लगा दीजिए आप अवश्य सफल हो जाएंगे। कार्यक्रम दो चरणों में चला एक सेशन में बच्चों की एक-एक करके काउंसलिंग हुई दूसरे सेशन में छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया गया अंत में बच्चों ने अपने करियर से संबंधित सवाल किये जिनका काउंसलर ने जवाब दिया।
प्रोग्राम कन्वीनर व समिति के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर ताबिश फरीद ने मेहमानों और श्रोता का धन्यवाद प्रकट किया. समिति के अध्यक्ष डॉ आसिफ अली ने समिति के कार्यों पर प्रकाश डाला। डिवाइन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शाहिदा ईरम ने कार्यक्रम की सफल आयोजन पर समिति को मुबारकबाद दी कार्यक्रम का संचालन साबिर अली खान ने किया ।
इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापक बी दास, टीवी सिंह, अदनान, रिजवाना, अंजुम, सीमा, जमीला, शबीह फातिमा, शोभित यूनिवर्सिटी से डॉक्टर आमिर, फराज, नवेद अनस व शहर के प्रसिद्ध लोग उपस्थित रहे।