नंबर प्लेट बदलकर चला रहे थे चोरी की बाइक, पुलिस ने पकड़ा
बदायूं। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो भाइयों को रोका। जिनके पास बाइक के पेपर नहीं थे। उन्होंने गांव निवासी युवक से यह चोरी की बाइक खरीदी थी। ई-चालान एप से पता चला कि बाइक के मालिक नई दिल्ली निवासी हैं। बाइक गौतमबुद्ध नगर से चोरी की गई थी। पुलिस ने दो भाई और बाइक बेचने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह, सिपाही विनोद कुमार, प्रभात कुमार के साथ क्षेत्र में बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर गांव शोभनपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर ने गांव शोभनपुर की ओर से आने वाले युवकों की बाइक चोरी की बताई। बाइक की नंबर प्लेट भी फर्जी होना बताया। इसी दौरान दो बाइक सवार आते नजर आए। सामने पुलिस देखकर उन्होंने मुड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बाइक सवारों को पकड़ लिया। उनके पास से बाइक के पेपर नहीं मिले। एक युवक ने अपना नाम गांव शोभनपुर निवासी दो भाई दुर्वेश व ब्रजेश रनवीर बताया।
उन्होंने अवगत कराया कि यह बाइक उन्होंने गांव निवासी दिनेश पुत्र कुंवरपाल से चार वर्ष पहले 12 हजार रुपये में खरीदी थी। पुलिस को धोखा देने के लिए बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। पुलिस ने ई-चालान एप पर चेसिस नंबर से जानकारी की तो उस बाइक का मालिक नई दिल्ली के मोहल्ला चंदन होला निवासी सुधीर कुमार पुत्र विक्रम राय निकले। जिनकी बाइक गौतमबुद्ध नगर से चोरी हुई थी। जहां चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, चुराई हुई संपत्ति को बेइमानी से प्राप्त करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
- Advertisement -