सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में रोड सेफ़्टी क्लब के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत एनसीसी इकाई द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु यातायात संकेतक विषय पर कलात्मक रंगोली का निर्माण किया। कैडेट्स ने 2-3 प्रतिभागियों की टीम में रंगोली निर्मित की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी, सलोनी और साक्षी की टीम ने, द्वितीय स्थान रवीना और मीनू की टीम ने तथा तृतीय स्थान रिया रजनीवाल और मानसी की टीम ने प्राप्त किया। रेखा, पूजा और शिवानी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो. अनुजा गर्ग और प्रो. स्वर्णलता कदम रहीं।
प्रतियोगिता का आयोजन एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेंट लता कुमार ने किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने कैडेट्स द्वारा निर्मित रंगोली का अवलोकन किया और कैडेट्स की सराहना की। प्रतियोगिता में 10 टीमों सहित 30 से अधिक कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय प्राध्यापकों सहित छात्राओं ने भी कैडेट्स द्वारा निर्मित रंगोलियों का अवलोकन किया।