आरंगम वार्षिक उत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। ब्राइट लैंडस पब्लिक स्कूल द्वारा आरंगम वार्षिक उत्सव का आयोजन कदंबा रिसोर्ट में किया गया, जिसका उदघाटन ब्राइट लैंडस पब्लिक स्कूल डायरेक्टर शबाना आजाद ने रिबन काटकर किया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल अश्वनी दुवा, डॉयरेक्टर असर ख़ान और मिजना ख़ान मौजूद रहे। लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसकी कोरियोग्राफी शिवम शर्मा ने की। गणेश वंदना, भोला तांडव और आर्मी एक्ट जैसी थीम पर प्रतिभागियों ने परफोरमेंस दी, जिसके बाद ग्राउंड में दर्शकों ने तालिया बजाकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। अतिथि के रूप में सोनिका तोमर, विजय चौधरी, ललित मनचंदा (फेम ये रिश्ता क्या कहलाता है ) को भी सम्मान प्रतीक से नवाजा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल फैकल्टी मेंबर का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम का मैनेजमेंट रोहित कुमार लिसाड़ी (डायरेक्टर, एमएल फिल्म प्रोडक्शन) टीम द्वारा किया गया।