16.2 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

मस्जिद में गर्म पानी को दो पक्षों में मारपीट, दर्जनभर घायल

मस्जिद में गर्म पानी को दो पक्षों में मारपीट, दर्जनभर घायल

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्याल स्थित तकिया मस्जिद पर नमाज के दौरान गर्म पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। इस दौरान दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, तकिया मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष नफीस सुबह करीब 7:30 बजे नमाज अदा करने के लिए मस्जिद पर गए तो वहां पहले से मौजूद जहीर पक्ष के लोगों ने नफीस को घेरकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जब नफीस के परिवार वाले आए तो उन पर बजाना जारी रखा। तीन दिनों से गांव में पानी कि सपलाई नहीं हो पा रही थी, उस वजह से जहीर व जहीर के परिवार वाले मस्जिद की टंकी से पानी ले रहे थे, जहां गांव वालों का कहना है कि जहीर ने मस्जिद की जमीन घेर रखी है और आए दिन किसी ना किसी से झगडा करता रहता है। नफीस ने नमाज अदा करने से पूर्व वजू के लिए गर्म पानी लेने का विरोध किया, जिस पर जहीर पक्ष की ओर से खालिद, साजिद, फरमान, कलवा ने मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान नफीस, सानू, कलीम, फैजान घायल हो गए। जहीर पक्ष से फरमान, शादाब, खालिद घायल हो गए।

दोनों पक्षों से कई घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर पर भेजते हुए मेडिकल कराया गया है। जहाँ दोनों पक्षों के दर्जनों व्यक्ति घायल हैं।

ये कहना है थाना प्रभारी का

थाना भावनपुर एसओ संजय कुमार द्विवेदी का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई की जी रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles