34.1 C
Bareilly
Sunday, April 20, 2025
spot_img

वेंकेटश्वरा ने पश्चिमी यूपी में कार्यक्रम आयोजित कर बोर्ड परीक्षार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

वेंकेटश्वरा ने पश्चिमी यूपी में कार्यक्रम आयोजित कर बोर्ड परीक्षार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बोर्ड परीक्षार्थियों के मन से परीक्षा के डर निकालकर उनको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें 10वी. एवं 12वीं के 1500 से अधिक विभिन्न बोर्ड (यू.पी./सीबीएसई/आईसीएसई) परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डॉ. राजीव त्यागी ने कार्यक्रम से पहले बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफलता के टिप्स देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

संस्थान के सरदार पटेल सभागार में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. राकेश यादव, सलाहकार आरएस शर्मा एवं कुल सचिव डॉ. पीयूष पाण्डे आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि अपने करिश्माई नेतृत्व से प्रधानमंत्री ने इस देश की दशा एवं दिशा बदलकर भारत को पूरे विश्व में अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया।

अपने सम्बोधन में प्रतिकुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरकवक्ता डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिक्स एस (सेल्फ कान्फिडेन्स, सेल्फ टाईम मेनेजमैन्ट, सेल्फ यूनिकनेस, सेल्फ एटीट्यूड, सेल्फ आईडेन्टिटी एवं सेल्फ अपग्रेडेशन) ना केवल बोर्ड परीक्षा, बल्कि जीवन की हर परीक्षा में सफलता के मूलमंत्र है। आज पूरा विश्व आशा भरी नजरों से भारत की ओर देख रहा है। जो युवा शक्ति के दम पर फिर से विश्वगुरू बनने की राह पर चल पड़ा हैं।

इस अवसर पर प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, एस.एस. बघेल, अरूण गोस्वामी, आई.टी. हेड विशाल शर्मा, मारूफ चौधरी, डॉ. अनिल जयसवाल, निशा राजौरिया, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. सी.पी. सिंह मेरठ परिसर निर्देशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles