बदायूं। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि अत्न्योदय श्रेणी के लाभार्थियों को जून 2023 तक एक किलो चीनी प्रति परिवार प्रतिमाह वितरित करायी जाएगी। जनपद के लिऐ45.221 मीट्रिक टन प्रतिमाह की दर से तीन माह के लिए कुल 135.683 मीट्रिक टन चीनी आवंटित की गयी है।
उन्होने कहा कि तृतीय स्तरीय सत्यापन व्यवस्था के अन्तर्गत उचित दर पर खाद्यान्न चीनी के पहुंचने का सत्यापन ग्रामीण क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी द्वारा नामित ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी लेखपाल (तीनों में से कोई एक) द्वारा किया जायेगा तथा सत्यापन की सूचना पूर्ति निरीक्षक को सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि की अगली तिथि को प्रस्तुत की जायेगी तथा पूर्ति निरीक्षक द्वारा एसडीएम क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी।
ब्लाक गोदामों से उचितदर विक्रेताओं को चीनी निर्गमन करने हेतु सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी गोदाम प्रभारी उत्तरदायी होगें। इसी प्रकार आवंटित चीनी उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य एवं मात्रा में वितरित कराने हेतु सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक उत्तरदायी होगें।