पंचवटी क्रिकेट अकादमी ने 8 विकेट से मैच को जीता
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट अकादमी में चल रहे फर्स्ट पंचवटी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच सोरविन क्रिकेट अकादमी व पंचवटी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।
सोरविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.2 ओवर में सभी विकेट खोकर पंचवटी को आसान सा 125 रनों का लक्ष्य दिया। प्रशांत गोस्वामी 17, अभिषेक तोमर 16 व कृष्णा शाश्वत ने 15 रन बनाएं। पंचवटी के गेंदबाज आयुष राजपूत ने चार, अर्जुन त्यागी 2 व आर्यन चपराना, वंश सेन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य को पंचवटी क्रिकेट अकादमी की टीम ने 15.2 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। वर्णित 60, अर्जुन 41, कप्तान हर्ष राणा ने 19 रन बनाएं। पंचवटी क्रिकेट अकादमी ने 8 विकेट से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच आयुष राजपूत को दिया गया। इस मौके पर मोहित चौहान, विपिन कश्यप, आयोजक उमेश कुमार आदि रहें।