गणतंत्र दिवस पर निकली जिनेन्द्र प्रभु की भव्य रथयात्रा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। जैन समाज पल्लवपुरम के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य वार्षिक रथयात्रा। संजीव गोयल सिक्का एवं विभोर जैन ने पार्श्वनाथ चौक पर फहराया राष्ट्र ध्वज एवं जैन धर्म का झंडा, वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, विख्यात कवि युगल डॉ. अनामिका जैन अम्बर, कवि सौरभ जैन सुमन ने किया रथयात्रा का भव्य स्वागत। ईश्वर दयाल, प्रियंक जैन बने कुबेर इंद्र, वहीं शशांक जैन भगवान के ख्वाशी, इंद्र नवीन जैन और अरविंद जैन बने।
रथयात्रा महोत्सव में हुए कवि सम्मेलन में एलईडी, रूम हीटर एवं मिक्सर ग्राइंडर आदि के लकी ड्रा निकाले गए तथा रथ यात्रा समापन पर भी दो एलईडी लक्की ड्रा द्वारा निकाली गई और दो अन्य लकी ड्रा निकाले गए, जिसका आयोजन पवन जैन गैस वालों ने किया। रथयात्रा श्री जैन मंदिर पल्लवपुरम फेस वन से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर जी पहुंची। कवि युगल सौरभ सुमन अनामिका अम्बर द्वारा किया गया स्वागत रथयात्रा का मुख्य आकर्षण रहा। रथयात्रा में अनेक झांकियां थी, जिनमें भगवान के तप एवं मोक्ष कल्याणक के सजीव चित्रण किए गए थे। स्वर्ण रथ पर विराजमान श्री जिनेन्द्र देव की मनोहारी प्रतिमा के दर्शनों के लिए हजारों धर्मावलंबी पहुंचे। उत्सव में मुख्य रूप से पवन जैन, प्रवीण जैन, कवि सौरभ जैन सुमन, अरिहंत जैन, संजीव सिक्का, उपमंत्री प्रमोद जैन ,राजेश कांत जैन, अमित जैन, सुरेश जैन ऋतुराज आदि रहे।