बच्चों को देश के प्रति प्रेम करने की शिक्षा दी
-बच्चों ने प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लगाए
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। बिजली बम्बा बाईपास स्थित आईवी इंटरनेशनल स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की एमडी रितु अग्रवाल और प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने झंडा फहराया। बच्चों को देशभक्तों के बारे में जानकारी दी। देशभक्तों की तरह अपने देश के प्रति प्रेम करने की सीख दी।
इस दौरान कक्षा नर्सरी के अविश, कृष्णा, करनव, शारदा, जोया, दिव्यांशी और अविना ने रानी लक्ष्मीबाई व सुभाषचंद्र बोस तथा सैनिक बन देश भक्तों के रूप में प्रदर्शन किया। कक्षा एलकेजी की अवनी त्यागी, जैनुल, शिवांश, आहिल और अंश ने अंग्रेजी में कविताएं सुनाकर कार्यक्रम की सुंदरता को और बढ़ा दिया। कक्षा 8 की हुमेरा ने इंग्लिश स्पीच और राधिका कक्षा-8 ने हिंदी में स्पीच देकर सभी बच्चों को देशभक्ति के बारे में बताया। देश रंगीला नृत्य में आराध्या कक्षा-6, वेदिका कक्षा-6, अवनी और माही कक्षा-5 ने भाग लिया तथा केसरी के लाल नृत्य में राधिका, दीपांशी, आरोही, परी, याचिका, जयन और काव्या ने भाग लेकर कार्यक्रम की सुंदरता को चार चांद लगाए।
कार्यक्रम में जलालुद्दीन, रेखा, सुमित्रा, साक्षी, स्वाति, नंदिनी, खुशबू, ज्योत्सना, अजय, अरुण, सोनू, पंकज, कपिल, सुमित, जसीम, अखिल, उमेश, सुधा, शालिनी, वंशिका, रितु, नेहा और शिवानी उपस्थित रहे।