वेंक्टेश्वरा में ध्वजारोहण कर निकाली गई प्रभात फेरी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान मे 75वॉ गणतन्त्र दिवस धूमधाम से बनाया गया।
ऐतिहासिक तिरंगा मैदान में समूह चैयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे आदि ने हजारों छात्र-छात्राओं के साथ एक सौ एक (101) फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर एवं परेड की सलामी लेकर शानदार तरीके से इस ऐतिहासिक दिन को सेलीब्रेट किया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने एक से एक बढ़कर देशभक्ति की शानदार प्रस्तुतियां देकर गणतन्त्र दिवस को यादगार बना दिया।