18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

मेडिकल कॉलेज में 1.5 मेगा वाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट का हुआ लोकार्पण

मेडिकल कॉलेज में 1.5 मेगा वाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट का हुआ लोकार्पण

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। मीडिया प्रभारी डॉक्टर वीडी पांडे ने बताया, मेडिकल कॉलेज में राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर द्वारा 1.5 मेगा वाट क्षमता के सौर ऊर्जा रूफटॉप पावर प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने किया।

प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया, देश में नेचुरल रिसोर्सेज सीमित हैं, दिन पर दिन उनका दोहन और क्षरण हो रहा है, अतः हमें वैकल्पिक उर्जा का विकल्प चुनते हुए सौर ऊर्जा का उत्पादन एवं प्रयोग करना चाहिए। मेडिकल कॉलेज मेरठ के 17 भवनों के छतों को सोलर पैनल से आच्छादित किया गया है तथा 1.5 मेगा वाट विद्युत उत्पन्न की जा रही है, जिसका उपयोग मेडिकल कॉलेज परिसर, चिकित्सालय, मरीज हित एवं छात्र हित में किया जा सकेगा।

मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में देश एवं प्रदेश आगे बढ़ रहा है। सौर ऊर्जा एक बेहतर विकल्प है, उत्तर प्रदेश सरकार ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रथम रूफ टॉप पावर प्रोजेक्ट लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ को सोलर पावर प्रोजेक्ट द्वारा आच्छादित किया गया है। मेडिकल कालेज मेरठ में इस प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने के पश्चात् 90 लाख से 1 करोड़ रुपए प्रति वर्ष के बिजली बिल की बचत होगी, जिसे मरीज हित में खर्च किया जाएगा।

अनुपम शुक्ला (निदेशक, यूपी नेडा (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास संस्था) ने कहा, सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक वैकल्पिक ऊर्जा सोलर पावर प्लांट मेडिकल कॉलेज मेरठ का लोकार्पण के मार्गदर्शन में आज संपन्न किया गया है, जिससे मेडिकल कॉलेज मेरठ लाभान्वित होगा।

रोहित चंद्रा (एमडी एवं सीईओ ओएमसी पावर) ने कहा, जापान की कंपनी से सोलर पावर प्रोडक्शन प्लांट के निर्माण हेतु टाइअप किया गया था, प्रोजेक्ट में उच्च गुणवत्ता के उपकरण प्रयोग किए गए हैं, जिससे निर्बाध्य रूप से मेडिकल कालेज को विद्युत आपूर्ति मिलती रहेगी।

इस अवसर पर एसआईसी डॉ. धीरज राज, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य, जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स, कर्मचारीगण, नर्सिंग स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles