18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

7 फरवरी से शुरू होगा हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

12 सालों से हो रहा प्रतियोगिता का आयोजन, आईटीआई साकेत हुई में हुई प्रेसवार्ता

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत व सैनी स्थित बीआरएस क्रिकेट के मैदान पर गत 12 सालों से हो रहे सफल हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस बार आगामी 7 फरवरी से आईटीटाई साकेत व बीआरएस सैनी के मैदान पर किया जा रहा है।

बारवां ऑल इंडिया 20-20 हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चेयरमैन विवेक कोहली ने बताया कि पिछले 11 सालों से होते आ रहे सफल टूर्नामेंट मे इस बार आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाकों में हो रहे इस टूर्नामेंट में विजेता विजेता टीम को 21,000 हजार रुपये व उप विजेता को 15,000/- रुपये नकद साथ-साथ सभी टीमों को ट्रॉफी व सभी टीमों को मूवमेंटो व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया, अबकी बार खेलों में हॉकी खिलाड़ियों में सुधांशु, संस्कार व कबड्डी के खिलाड़ियों में गौरव सिंह, जतिन कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ-साथ आईटीआई क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उनके साथ मेरठ की कबड्डी को नई पहचान देने वाले जिला कबड्डी संघ के सचिव व कोच चौधरी जागेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा।

टेबिल टेनिस खिलाड़ी थी हेमा कोहली

टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष अर्जुन कोहली ने बताया, बारवां हेमा कोहली मैमोरियल टूर्नामेंट में जो कि लीग आधार पर खेला जाएगा। इसमें तीन वर्गों में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट के अध्यक्ष व आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने बताया, हेमा कोहली जो कि टेबिल टेनिस के राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम में टेबल टेनिस एकेडमी की कोचिंग संभालती थी। टूर्नामेंट के संयुक्त सचिव उदयवीर सिंह ने बताया, हेमा कोहली टेबिल टेनिस की अच्छी राष्ट्रीय खिलाड़ी थी। हम उनकी याद में इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल करते है।

खिलाड़ियों को दिए जाएंगे पुरस्कार

टूर्नामेन्ट के आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया, लगातार बारह सालों से सफल हो रहे ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार तीन ग्रुपों में प्रतियोगिता कराई जाएगी। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ, बेस्ट बेट्समैन, बेस्ट बॉलर व मैन ऑफ दी सिरीज के साथ, आकर्षक पुरुस्कार से खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा।

ये टीमें कर रही हैं प्रतिभाग

उन्होंने बताया, टूर्नामेंट में आईटीआई क्रिकेट एकेडमी, ग्रीन फिल्ड क्रिकेट एकेडमी, बुलंदशहर क्रिकेट एकेडमी, लखीमपुर क्रिकेट एकेडमी, बलरामपुर क्रिकेट एकेडमी, बीआरएस क्रिकेट एकेडमी सैनी टीम के साथ-साथ अमृतसर वोकस, विकास क्रिकेट एकेडमी उत्तराखंड, लेट यासीन क्रिकेट एकेडमी जम्मू कश्मरी, राजपूत वारियर्स, अमृतसर, जेएमएस क्रिकेट एकेडमी हापुड़, अमृतसर ब्लास्टर, पंजाब गिलीलेटर, अमृतसर स्टैग योद्धा, देव क्रिकेट एकेडमी दिल्ली, नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर, सहारनपुर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग लेने की संभावना है।

लीग आधार पर होगा टूर्नामेंट

उन्होंने बताया, बारवें ऑल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट लीग आधार पर खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम लीग मैच खेलने के बाद सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करती है, उसके बाद फाइनल में जाएगी। प्रेस वार्ता में कुलदीप सिंह, भोपेन्द्र सिंह, अमित शर्मा, संदीप सिंघल, परवीन, सुशील त्यागी, अतुलेश शास्त्री, अहमद उल्ला, नजर खान, पंकज भारद्वाज, अमित राजपूत, मनीष, अरमान अंसारी, गगन, मनीष कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles