18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

जमीन की पैमाइश कराने के लिए सालो करना पड़ता है कास्तकारो को इंतजार

लेखपाल कानूनगो की संयुक्त रिपोर्ट लगाने के बाद 90 दिन में आदेश का है प्रावधान

हसनगंज/ उन्नाव। जमीन के हदबरारी (सीमांकन, नामांतरण और बंटवारा) जैसे काम समय पर नहीं हो पा रहे हैं जिससे काश्तकारों को तहसील के तीन से पांच साल तक चक्कर लगाने पड रहे हैं। लेखपाल , कानूनगो की सयुक्त रिपोर्ट लगकर 90 दिनों में पैमाइश आदेश का प्रावधान है। हसनगंज तहसील न्यायालय में कास्तकारो की लगभग हदबरारी (पैमाइश)की कुल 592 फाइल तीन से पांच सालो से लेखपाल , कानूनगो की लापरवाही की वजह से पेंडिग पड़ी हुई है। जबकि काश्तकार अपनी जमीन की हदबरारी कराने के लिए बैंक आफ इंडिया में एक हजार रुपए सरकारी फीस जमा कर धारा 24 के अंतर्गत एसडीएम न्यायालय में वाद दायर करता है ।

शासनादेश के हिसाब से वाद दायर होने के बाद लेखपाल कानूनगो की संयुक्त रिपोर्ट लगकर 90 दिनों में न्यायालय से आदेश करने का प्रावधान है । जिसकी समीक्षा प्रति माह डीएम के द्वारा ली जाती है वही रिपोर्ट शासन को भेजी जाती है। जबकि लेखपाल कानूनगो की लापरवाही की वजह से 3 से 5 सालों तक फाइल में साइन नही होते है। लम्बा समय होने की वजह से कई काश्तकारो की बगैर हदबरारी (पैमाइश) कराए ही मृत्यु हो जाती है।

केश 1- सुधीर बनाम गांव सभा परसंदन ने हदबरारी करवाने के लिए 4 वर्ष पहले वाद दायर किया था ।लेकिन लेखपाल कानूनगो की संयुक्त रिपोर्ट नही लगी पीड़ित कास्तकार सुधीर की 1 साल पहले ही मौत हो गई।

केश 2- छोटेलाल बनाम गांव सभा रसूलपुर बकिया 23,9 ,2019 को हदबरारी करवाने के लिए वाद दायर किया था। 3 साल बीत जाने के बाद भी फाइल में सयुक्त रिपोर्ट नहीं लगी। पीड़ित काश्तकार एसडीएम न्यायालय के चक्कर लगाकर लगाकर उसकी मौत हो गई। केश 3- परशुराम बनाम गांव सभा निवासी देवाई मवैया ने तीन साल पहले वाद किया लेकिन लेखपाल कानूनगो की लापरवाही की वजह से रिपोर्ट नही लग पाई।

केश 4- बलबीर बनाम गांव सभा मकूर कास्तकार ने बताया कि 2021 में एसडीएम न्यायालय में हदबरारी का वाद दायर किया था दो साल बीत गए लेकिन लेखपाल कानूनगो की संयुक्त रिपोर्ट नही लगी जिससे पीड़ित आज भी न्यायलय की चक्कर लगा रहा है ।

क्या बोले जिम्मेदार आधिकारी—एसडीएम देवेंद्र प्रताप ने बताया कि हदबरारी के करीब दो सौ मामले होंगे आज सभी लेखपाल की मीटिंग कर निर्देश दिए गए है की जो भी पुराने मामले हो उन फायलो पर रिपोर्ट लगाकार फाइल तत्काल भेजे किसी भी काश्तकार को परेशान न किया जाए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles