प्राण प्रतिष्ठा के दिन मांस की दुकानें बंद रखने के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के युवा जिला महामंत्री के नेतृत्व में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश भर में मांस आदि की दुकानें बंद कराने एवं इस ऐतिहासिक दिन पर सभी मंदिरों के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था कराने के संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है और यह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सदी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इसलिए इस कार्यक्रम को लेकर देश के हर छोटे बड़े शहरों के धार्मिक स्थानों पर कार्यक्रम की रुपरेखा भी बन रही है। जिले में राधा माधव संकीर्तन मंडल के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व 21 जनवरी को गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में ज्ञापन में अपील की गई है कि हिंदुओ की आस्था से जुड़ी यात्रा के दिन जिले में यात्रा के मार्ग पर लगने वाली एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन पूरे देश में मीट बेचने वाली दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में आयुष सक्सेना युवा जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, कृष्णा साहनी, प्रदीप शर्मा, कुलदीप सिंह, भगवानदास वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -