AKC MOTORS वर्ल्ड एलएलपी में वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल का हुआ स्वागत
बरेली। ऐकेसी मोटर्स वर्ल्ड एलएलपी परसाखेडा बरेली अधिकृत टाटा कमर्शियल व्हीक्ल डीलरशिप में टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट व कमर्शीयल गाडियो के प्रोडक्ट लाइन हैड राजेश कौल, यू०पी० स्टेट के हैड दीपक गौतम का स्वागत किया गया। राजेश कौल ने ग्राहको से वार्तालाप करते हुये बताया कि देश में केसै अती कम समय मे BS4 से BS6 में आये। जिससे की देश, ग्राहको एव पर्यावरण सभी को लाभ मिल सके। उन्होने ये भी बताया की कैसे टाटा कम्पनी कैसे ग्राहको के सुझावो का स्वागत करती है और उनके द्वारा अपने उत्पादों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करती है उन्होने कंपनी का मार्केट शेयर 90% बनाये रखने के लिए धन्यवाद भी दिया। कंपनी के चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने बताया कि किस प्रकार हमारे लिए सेवा की गुडवत्ता को बनाए रखना अनिवार्य है जिसे हमारे ग्राहक हमेशा संतुष्ट रहें। उन्होंने यह भी बताया की कैसे हम मैकेनिकल श्रेणी से इलेक्ट्रॉनिक श्रेणी की तरफ बढ़ रहे है।
ग्राहको को प्रमुख रूप से शॉल उडाकर टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट व कमर्शियल गाड़ियों के प्रोडक्ट लाइन हैड राजेश कौल, ऐकेसी ग्रुप के चैयरमैन अशोक अग्रवाल मुख्य अतिथि जगमोहन तनेजा, दीपक गौतम, अल्पित अग्रवाल, निधि अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया।। मुख्य अतिथीयो के द्वारा ग्राहको को 11 गाडीयो की चाबीयाँ सौपी गई । श्री ऐकेसी मोटर्स के एम०डी० अल्पित अग्रवाल ने बताया की हम ग्राहको की सुविधा के लिये Fleetedge और एक्सीडेन्टल वाहन को 10-11 दिनो मे तैयार करके दिया जा रहा है। श्री ऐकेसी मोटर्स के एमडी शिवम अग्रवाल ने आये हुये अतिथियो का आभार प्रकट किया।ऐसेसी मोटर्स की ओर से एस पी सिंह, प्रवीण पाठक , अंजू, अक्षिता आदि शामिल रहे।
- Advertisement -