लखनऊ। खड़े ट्रैक्टर ट्राली व मैजिक की भिड़ंत हो गई,जिसमें गंभीर रूप से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार माल थाना क्षेत्र अंतर्गत पतौना गांव के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली व मैजिक में भिड़ंत हो गई। मौके से दोनों वाहनों के चालक मौके से भाग निकले,साथ ही हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र नरिया खेड़ा गांव निवासी राजमिस्त्री बैजनाथ (40) रोज की भांति सुबह सात बजे नेवादा से लखनऊ चलने वाली टाटा मैजिक यूपी 32 ए टी 7376 से मजदूरी करने जा रहा था। जो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बैजनाथ को माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया,ट्रामा सेन्टर मे इलाज के दौरान बैजनाथ की मृत्यु हो गई।परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के परिवार में माता राजेश्वरी, पत्नी कलावती, बेटे सचिन व कृष्णा है। जिनका रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चालकों की तलाश शुरू कर दी है।