20 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

प्रांतीय पदाधिकारियों की अध्यक्षता में हिंदू जागरण मंच की बैठक हुई संपन्न

बैठक में आशीष लोधी पुनः युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त ऋषि कनौजिया नगर अध्यक्ष बने

हिंदू जागरण मंच चौतरफा कर रहा है कार्य लगातार हो रही है सराहना: जोगपाल सिंह

पीलीभीत। शनिवार देर शाम हिन्दू जागरण मंच एक महत्वपूर्ण बैठक हिंदू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष यशवंत सिंह के आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष जोगपाल सिंह एवं प्रान्त संगठन मंत्री उमाकांत , प्रान्त संपर्क प्रमुख विवेक श्रीवास्तव तथा पीलीभीत पालक अधिकारी नितीश कपूर उपस्थित रहें। देर शाम हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को नगर तथा युवा वाहिनी के पदों की घोषणा की गई।

जिसमें पुनः युवा वाहिनी की बागडोर एक बार पुनः आशीष लोधी को दी गई तो वही युवा वाहिनी के जिला महामंत्री का दायित्व सूरज वर्मा को दिया गया। इतना ही नहीं नगर कार्यकारिणी की घोषणा इस बैठक में की गई जिसमें एक बार फिर नगर अध्यक्ष ऋषि कनौजिया को बनाया गया। और नगर महामंत्री का दायित्व पुनीत रस्तोगी को दिया गया। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों को नगर पालिका परिषद ,पीलीभीत, बीसलपुर, पूरनपुर , नगर पंचायत , बरखेड़ा , न्यूरिया , पकड़िया नौगवां ,कलीनगर, अमरिया, जहानाबाद का पालक अधिकारी भी प्रांतीय अधिकारियों के समक्ष नियुक्त किया गया।

पूरनपुर पालक अधिकारी के तौर पर केशव वैश्य,कलीनगर के लिए अमित चतुर्वेदी, बीसलपुर महंत अबनीश रतन, जहानाबाद व अमरिया यशवंत सिंह, बरखेड़ा आशीष लोधी व शुभम सक्सेना, मरौरी ब्लॉक के लिए पुनीत जायसवाल तथा डॉक्टर प्रेम कन्हैया, नौगवां पकड़िया सूरज वर्मा तथा महेश श्रीवास्तव को दिया गया। वही सभी को संबोधित करते हुए इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संयोजक जोगपाल सिंह ने कहा हिंदू जागरण मंच लगातार ऊंचाइयों एवं बुलंदियों को छू रहा हैं। जिससे प्रत्येक शहर गली मोहल्ले में हिंदू जागरण मंच की चर्चा सुनाई दे रही है और आप लोग भी हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में कार्य करें तथा जो भी जनपद में हिंदू जागरण मंच की ओर से बड़ा एवं जयंती हेतु कार्य होगा वह पीलीभीत पालक अधिकारी नितीश कपूर के नेतृत्व में संपन्न होगा। इस बैठक में मुख्य रूप से यशवंत सिंह, अमित चतुर्वेदी, केशव वैश्य,पुनीत जायसवाल, मोहित रस्तोगी, शुभम सक्सेना, मुकेश कुमार, विकास रावत, सूरज बर्मा, पुनीत रस्तोगी, जीतू भारती, महेश श्रीवास्तव, डॉ प्रेम कन्हैया शर्मा, बॉबी चौधरी, सेवक विशाल, ऋषभ सिंह आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles