बदायूं । जिला न्यायालयों में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जनपद न्यायाधीश अथक प्रयास कर रहे हैं। परिसर में नई सुविधाएं मिलेंगी। न्यायालय में एटीएम मशीन लगाई जाएगी। डाकघर खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं न्यायालय परिसर के भीतर सड़कें बनवाई जाएंगी। जिसकी ग्रांट प्राप्त हो गई है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
अपर सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट के आगे टीन शेड डलवाकर वादकारियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल का कहना है कि एटीएम से अधिवक्ताओं, कर्मचारियों, वादकारियों को लाभ होगा। बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डाकघर खुलने के बाद प्रधान डाकघर की बजाय यहां से रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जनपद न्यायाधीश के प्रयास से सभी न्यायालयों में एसी लगाए जा चुके हैं। जिला सिविल बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता अरविंद पाराशरी ने जनपद न्यायाधीश के कार्यों की प्रशंसा की।