बदायूं। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष संतोष कश्यप के नेतृत्व में सपा महिला कार्यकर्ताओ में जिलाधिकारी बदायूँ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौपा। इस मौके पर सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष संतोष कश्यप ने कहा कि बी0 एच0 यू0 वाराणसी में एक छात्रा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने गैंगरेप जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया,उन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से घनिष्ठ सबन्ध होने के कारण गिरफ्तारी में जानबूझकर देरी की गई और उल्टा विश्वविद्यालय की छात्राओं पर मुकदमे दर्ज किए गए।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार में बहन बेटियां शिक्षण संस्थानों में सुरक्षित नही हैं और भाजपा के गुंडे अपने नेताओं के सरंक्षण में ऐसी शर्मसार करने वाली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।हम सभी सपा कार्यकर्ता इस ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करते हैं कि सभी छात्राओं के मुकदमे तत्काल वापस लिए जाए और आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पर बुलडोजर चलाया जाए।
इस मौके पर पूनम गुप्ता, नूर अफ्शा नूरी, रूपा यादव, सुमन,एड0 अनुपमा सुभाषिनी, जया सिंह, आरती सिंह, प्रेमवती शाक्य, बबिता कश्यप, माला शर्मा, विनीता कश्यप, पिंकी जाटव, अंजली कश्यप, राबिया, शबाना, मीरा, राखी, धर्मवती, नईमा बी, सुनीता यादव, मीना कुमारी जाटव, रश्मि जाटव, शबीना खां, छाया सिंह, रेहाना, रेशमा, मनोज कुमारी, नेमवती, सोनल, रामबेटी,भूरी,जीनत,रुख़्सना,हुमा आदि सहित तमाम महिलाये मौजूद रहीं।