शनिवार देर शाम थाना उघैती क्षेत्र में चाचीपुर मार्ग पर हुआ हादसा
बदायूं/उघऐतई। शनिवार देर शाम साले की शादी में ससुराल जा रहे बरेली थाना बारादरी में डायल 112 पर तैनात सिपाही भूपेंद्र सिंह भारती की कार को किसी वाहन ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। सिपाही को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। वहीं सिपाही की बेटी का इलाज कराया गया है। परिवार में कोहराम मच गया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हादसा थाना उघैती क्षेत्र में देर शाम हुआ। जिला संभल के गांव बबई निवासी निवासी भूपेंद्र कुमार भारती (35) जिला बरेली में डायल 112 में तैनात हैं। चार दिसंबर को उनके चचेरे साले सिपाही राहुल की शादी थी। जिसके चलते भूपेंद्र कुमार भारती अपनी पत्नी प्रीति गौतम, बेटी प्रियांशी, बेटा विवेक के साथ अपनी ससुराल थाना उघैती क्षेत्र के गांव नागर पोखरा आ रहे थे। बदायूं-बिजनौर मार्ग पर गांव चाचीपुर व उघैती के बीच किसी वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में भूपेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में सिपाही की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर प्राप्त होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कार को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।