बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी ने किया ‘मुझे उड़ने दो’ का विमोचन
प्राइड ऑफ यूपी अवार्ड-2023 में पत्रकार व समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
मेरठ। एमएल फिल्म प्रोडक्शन, राइट-वे सोसाइटी की ओर से मवाना रोड स्थित गंगानगर में सोमवार को प्राइड ऑफ यूपी अवार्ड-2023 का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी मुख्य अतिथि रहीं। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार लियाकत मंसूरी द्वारा लिखित उपन्यास ‘मुझे उड़ने दो’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेत्री मंदाकिनी ने पुरानी यादों को ताजा किया। गौरतलब है कि मंदाकिनी का जन्म स्थान मेरठ ही है, वे मुजफ्फरनगर से लौट रही थी। प्राइड ऑफ यूपी अवार्ड-2023 के आयोजनकर्ता रोहित लिसाड़ी ने बताया कि मंदाकिनी उनके संपर्क में थी, प्रोग्राम में आने के लिए आमंत्रित किया तो वे पहुंच गई। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले मीडियाकर्मी और समाजसेवियों को पुरस्कृत किया। उसके बाद वरिष्ठ पत्रकार लियाकत मंसूरी के उपन्यास ‘मुझे उड़ने दो’ का विमोचन किया। इस मौके पर राइट-वे सोसाएटी के अध्यक्ष सुहेब मलिक, गौरवी राजपूत, सादिक अख्तर, अल्पना त्यागी, सुदीप अग्रवाल, सतीश मंगा, डा. नदीम मलिक, शादाब आलम, संगीता सिंह आदि मौजूद रहें।
ऑनर किलिंग समाज में अभिशाप
मंदाकिनी ने कहा, ऑनर किलिंग समाज में अभिशाप है, यह बंद होना चाहिए। झूठी आन की खातिर बेटियों का कत्ल न हो, इसके लिए समाज को जागरूक होना होगा। आगे कहा, नॉवेल लिखना आज के समय में बड़ा कठिन है, क्योंकि जिस तरह पाठकों की संख्या घटी है, लेखकों ने भी लिखना बंद कर दिया है।
- Advertisement -