14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

स्कूल बस व वैन में भिड़ंत, चार छात्र-छात्रा समेत पांच की मौत, 21 घायल

सोमवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे थाना उसावां क्षेत्र में हुआ हादसा —— शासन को भेजी रिपोर्ट, जांच के बाद लापरवाहों के खिलाफ होगी कार्रवाई

बदायूं। थाना उसावां क्षेत्र में स्कूल वैन और स्कूल बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। वैन सवार चार छात्र-छात्राओं समेत पांच की मौत हो गई। 21 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जांच शुरू कराई गई है।

मृतक ओमेंद्र,अमित कश्यप, हर्षित व कौशल्या का फाइल फोटो

सोमवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे गांव गौतरा स्थित एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। थाना उसावां क्षेत्र में गौतरा और सेहा के बीच गांव जवाहरनगला स्थित सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज की तेज रफ्तार से आई स्कूल बस सामने से वैन में जा भिड़ी। वैन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ छात्र-छात्रा वैन में फंस गए तो कुछ सड़क पर जा गिरे। मौके पर चीक पुकार मच गई। कोई बच्चा अपनी मां तो कोई पिता को पुकारने लगा।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से बच्चों को वैन से बाहर निकाला। घायलों को म्याऊं के पीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने गांव ग्योतिया धर्मपुर निवासी अमित कश्यप उर्फ प्रदीप (10) पुत्र मोरपाल, गांव बघौरा निवासी खुशी गुप्ता (6) पुत्री प्रदीप कुमार, नवीगंज निवासी कौशल्या (10) पुत्री हरवंश, हर्षित (6) पुत्र ओमेंद्र और वैन के चालक ओमेंद्र (25) पुत्र रावेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिजन विलाप करते हुए जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम मनोज कुमार और एसएसपी ने घायलों का हाल जाना। पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।

हादसे में घायल हुए छात्र छात्राओं के नाम 

1. अनिकेत पुत्र राम बहादुर, निवासी फतेहनगला (2. मानव सिंह पुत्र अवधेश कुमार, निवासी लभारी (3. रोहत पुत्र प्रदीप, निवासी बघौरा (4. रुद्र प्रताप पुत्र हरवंश सिंह, निवासी नवीगंज (5. प्रियांशी पुत्र मदन पाल, निवासी ग्योति धर्मपुर (6. पारुल पुत्री सरवन, निवासी ग्योति धर्मपुर (7. इंद्रजीत पुत्र जगपाल, निवासी ग्योति धर्मपुर (8. अतुल पुत्र नन्कू राम, निवासी नगरिया अभय (9. भाग्यश्री पुत्री जगपाल, ग्योति धर्मपुर (10. आयुष पुत्र मोरपाल, निवासी ग्योति धर्मपुर (11. कौशल पुत्र सरवन कुमार, निवासी ग्योति धर्मपुर (12. इशिता पुत्री रक्षपाल, निवासी म्याऊं (13. अरुण पुत्र अवधेश, निवासी लभारी (14. रादित पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी भकौरा (15. सरवन पुत्र रोहित कुमार, निवासी गूरा बरेला (16. संजय यादव पुत्र हरपाल, निवासी नवीगंज (17. शिवांश पुत्र नेकपाल कश्यप, निवासी मोहम्मदनगर सुलरा (18. अंशू पुत्र बलराम, निवासी नवीगंज (19. पारुल पुत्र हरवंश, निवासी नवीगंज (20. पवन पुत्र श्रवण कुमार, निवासी ग्योति धर्मपुर (21. रश्मि पुत्री श्रवण कुमार, निवासी ग्योति धर्मपुर।

स्कूल बस और वैन की भिड़ंत में छात्र-छात्राएं और चालक की मौत हुई थी। जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मनोज कुमार, जिलाधिकारी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles