नगर व क्षेत्र के विकास के लिए उप मुख्यमंत्री से मिले पूर्व चेयरमैन पति
बदायूं/मूसाझग। क्षेत्र की नगर पंचायत गुलड़िया की पूर्व चैयरमैन सर्वेश कुमारी राठौर के पति सुरेश चंद्र सिंह राठौर मंगलवार को लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुँचे जिन्होंने लिखित में एक मांग पत्र देते हुए बताया है कि बदायूँ की सबसे अति पिछड़ी नगर पंचायत गुलड़िया में विकास कार्य कराए जाने की मांग पत्र सौंपते हुए मांग की है कि नगर पंचायत गुलडिया के चारो ओर सम्पर्क मार्ग खराब पड़े हैं जिनके निर्माण की आवश्यकता है। जिस पर चैयरमैन पति सुरेश चंद्र सिंह राठौर ने नगर पंचायत गुलडिया में अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना एवम टीकाराम पार्क में पूर्व विधायक टीकाराम की मूर्ति स्थापना व नगर पंचायत में राजकीय महाविद्यालय,गुलडिया से सितावनगर सम्पर्क मार्ग एवम गुलडिया से बेला रायपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण और गुलड़िया में खेल मैदान व दुर्गा ईंट भट्ठा से अहोरामई तक सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य समेत कई मांगें की जिस पर उप मुख्यमंत्री ने शत प्रतिशत कराए जाने का आश्वाशन दिया। इस मौके पर पोईएव विधायक धर्मेंद्र शाक्य व विधायक प्रतिनिधि पंकज पटेल,गजेंद्र सिंह,राहुल पटेल आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -