12 C
Bareilly
Friday, January 10, 2025
spot_img

33 केवी में फाल्ट होने से 12 घंटे गुल रही बिजली, उपभोक्ता परेशान

लखनऊ। बृहस्पतिवार सुबह हाईटेंशन अंडरग्राउंड लाइन केबिल में पानी के रिसाव से उत्पन्न नमी के कारण हुए ब्लास्ट से तहसील पावर हाउस के 17 मोहल्ले, चांदपुर फीडर 36 गांव, मिर्जागंज के 14 मोहल्ले  सेवित मलिहाबाद कस्बे सहित  दर्जनों गांवों की लगभग 30 हजार की आबादी करीब 12 घंटे तक बिजली संकट झेलती रही इस दौरान रोशनी और पेयजल की किल्लत से लोग परेशान रहे।

रहीमाबाद पावर हाउस से मलिहाबाद पावर हाउस को जोड़ने वाली 33 केवी हाई टेंशन लाइन के अंडरग्राउंड केबल में कटौली के पास बन रहे। निर्माणाधीन अंडरपास के पास अंडरग्राउंड जोड़ में पानी के रिसाव की वजह से उत्पन्न हुई  नमी की वजह से बृहस्पतिवार सवेरे करीब दस बजे ब्लॉस्ट हो जाने से हुए ब्रेकडाउन को ढूंढने में  फाल्ट लोकेटर टीम को लगभग 6 घंटे लग गए। शाम करीब पांच बजे के आस पास लखनऊ से पहुंची टीम केबिल जोड़कर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रही थी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता  ने बताया कि अंडरग्राउंड 33 केवी लाइन में फाल्ट को ठीक कराने के लिए लखनऊ द्वारा टीम बुलाई गई है कार्य चल रहा है देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

33 केवी फाल्ट होने से इन जगहों पर गुल रही बिजली

चांदपुर फीडर- नजर नगर, बिराहिमपुर, बदौरा, फूलचंद खेड़ा, माधवपुर, मोहद्दीपुर, कुंडरा कला, गढ़ी संजर खां, कुंडरा खुर्द,  भुलभुला खेड़ा, चांदपुर, हासिमपुर, ईशापुर, कहला, सुरगौला, रूपनगर, भतोइया, भिम्माखेड़ा, गोंदा, गुलाल खेड़ा, नत्थाखेड़ा, सलामत खेड़ा, नई बस्ती, औलिया खेड़ा, धनाखेड़ा, खड़ौहां, संतनगर, चिहुंटा, भावाखेड़ा, अहमदाबाद, रसूलपुर, गौरैयन खेड़ा, मानखेड़ा कटौली, टिकरी खुर्द आदि।

तहसील फीडर- केवलहार, जोशिनटोला, झंडातला, शीतलन टोला, मोहम्मडन टोला, बउली, धड़धड़ा, मुंशीगंज, चौधराना, सैय्यदवाड़ा, समदा तालाब, मिरदहन टोला, बस्ती धनवंतराय, बशारत तरफदार, बजरिया, दुअरतला आदि।

मिर्जागंज फीडर- गल्लामंडी, अवध बिहारी मार्ग, चोघड़ा, मछली मंडी, मलिहाबाद चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नया पुराना, बारहदरी, सब्जी मंडी, हरदोई रोड, नींबूबाग, मिर्जागंज, माल रोड रेलवे क्रॉसिंग सहित आदि जगहों पर करीब 12 घण्टे गुल रही बिजली ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles