पाक्सो एक्ट में युवक को भेजा जेल
बरेली/सीबीगंज। थाना क्षेत्र के पस्तौर गांव के रहने वाले रामचन्द्र पुत्र रामभरोसे लाल ने सीबीगंज थाने में अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर गांव के ही एक युवक द्वारा ले जाने संबंधी तहरीर देकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दी गई तहरीर में गांव के ही पंकज, पंकज की मां, बड़े भाई मानसिंह और नन्की का नाम है।
जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज के अंतर्गत आने वाले गांव पस्तौर के रहने वाले रामचंद्र ने थाना सीबीगंज में एक तहरीर दी है जिसमें साफ बताया गया है की 28/9/2023 समय करीब 8.00 बजे सुबह रामचंद्र की पुत्री घर से थोड़ा दूर कूड़ा डालने गई थी। जिसके काफी देर तक घर पर वापिस नहीं आने के कारण रामचंद्र ने घर से बाहर जाकर आस पडोस व गांव के व्यक्तियो द्वारा जानकारी ली तब पता चला की उनकी लड़की को गांव का ही पंकज पुत्र रामस्वरूप बहला फुसलाकर ले गया है। जब रामचंद्र, पंकज के घर पर शिकायत करने गया तो उसकी मां व उसके दो बड़े भाई मान सिंह, नन्की घर पर मौजूद मिले। जिन से रामचंद्र ने अपनी पुत्री के बारे में बताया की तुम्हारा छोटा भाई पंकज मेरी लड़की को बहला फुसलाकर कंही ले गया है तब उन तीनो द्वारा मुझसे गन्दी गन्दी गाली गलौज की गई और मुझे घर से भगा दिया ।
पीड़ित ने बताया कि मेरी लडकी की उम्र सोलह वर्ष लगभग है जो कि नाबालिग है जन्मतिथि 14.03.2007 इस प्रकरण की जानकारी रामचंद्र ने थाना सीबीगंज में आकर लिखित तहरीर देकर पुलिस को दी है। रामचंद्र ने पुलिस से गुहार लगाई है कि तहरीर में दर्शाये गए व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा की जाए । इस प्रकरण में पुलिस ने मंगलवार को पंकज को गिरफ़्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
- Advertisement -