राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर मनाई गांधी-शास्त्री की जयंती
बदायूं। 2 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें संगठन के संरक्षक प्रवेश राठौर के नेतृत्व में बदायूं के विभिन्न समाचार पत्रों से आए हुए पत्रकारों को संगठन का विस्तार करने हेतु विचार विमर्श किया गया और पत्रकारों के हित के लिए आगे की कार्य योजना बनाई गई। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा ने सभी पत्रकारों को संगठन के द्वारा निर्देश दिए कि सभी पत्रकार अपनी ईमानदारी और लगन के साथ ही कार्य करें। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि किसी पत्रकार को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े।
इसी क्रम में मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अतिराज सागर ने तहसील स्तर पर संगठन को मजबूत करने का प्रस्ताव रखा और जिला उपाध्यक्ष संजीव पटेल ने पत्रकारों को उनके दायित्वों को निर्वहन करने हेतु विचार विमर्श किया। तत्पश्चात शहर के गांधी ग्राउंड एवं रामलीला मैदान में सभी पत्रकारों ने मिलकर पौधारोपण कर गांधी जयंती का पर्व मनाया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा , जिला संरक्षक प्रवेश राठौर, जिला प्रभारी दिनेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अतीराज सागर, मनोज कुमार, सचिन बाबू, योगेश कुमार, मुकेश कुमार , बृजेश कुमार, संजीत पटेल जिला उपाध्यक्ष, अवनी कुमार, अतुल कुमार पटेल, मनीष कांत,जगतपाल सिंह उर्फ लालू ,सतीश कुमार ,मनोज भारद्वाज , निर्मल शास्त्री उर्फ लालाराम एवं योगेश श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -