सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के रुप में मनाया जा रहा है इसके तहत आयुष्मान भव अभियान शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत सभी सरकारी अस्पतालों में 17 सितंबर से 2अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार स्वास्थ्य मेले के रूप में मनाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य मरीजो को सभी प्रकार की जांच व बेहतर उपचार करने के आदेश है।
रविवार को सीएचसी अधीक्षक डा.चंदन यादव की अध्यक्षता मे आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले तथा आयुष्मान कार्ड कैंप का उद्घाटन मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल ,भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया। जिसमें विधायक जयदेवी कौशल ने बताया कि हमारी सरकार सभी के हित में काम कर रही है मरीजो के बेहतर व निःशुल्क इलाज के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर तबके के लोग अपना इलाज निशुल्क करा सकते हैं साथ ही आयुष्मान कार्ड के द्वारा भी गरीब मरीजों को बेहतर उपचार दिलवाया जा रहा है।
रविवार को इस स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिसमे 205 मरीज देखे गए 78 मरीजों की जांच हुई। इस मौके पर विकास किशोर आशु, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, प्रधान संघ प्र.अध्यक्ष अखिलेश सिंह अंजू, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व सीएचसी का स्टाफ मौजूद रहा।
- Advertisement -