बरेली मे अभाविप कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न
बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर के द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ पैनल में अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, सचिव पद पर अपराजिता एवं सहसचिव पद पर सचिन बेसला की ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे भारत के अनेको महाविद्यालयों में मनाया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर के द्वारा बरेली कॉलेज बरेली एवं महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने ढोल नगाड़ों एवं पटाखे जलाने के साथ साथ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मिठाई खिलाकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया गया। महानगर सह मंत्री आनंद कठेरिया ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पैनल को दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में मिली अभूतपूर्व जीत विद्यार्थी परिषद पर लगातार बढ़ रहे छात्र समुदाय के विश्वास की जीत है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में हुई जीत के जश्न में प्रमुख रूप से विभाग संगठन मंत्री नितिन महेश्वरी, महानगर संगठन मंत्री अवनी यादव, प्रदेश सह मीडिया संयोजक प्रशान्त देवल, महानगर मंत्री श्रेयान्स बाजपेई, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, लक्की शर्मा,सान्या पांडेय, नितिन बाल्मीकि, शिवम सिंह, प्रशांत गंगवार, रतन चौहान, उस्मान, आर्यन शुक्ला, आशुतोष पांडेय, विकास, लक्ष्य, अक्षत, राजन रस्तोगी, माधव महेश्वरी, रामू आदि कार्यकर्ता से उपस्थित रहे।