18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

शराब के नशे में पिता ने मां को पीटा तो बेटों ने दे दिया धक्का, पिता की हुई मौत

गांव के चौकीदार की तहरीर पर मृतक के दो बेटों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट


बदायूं /वजीरगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात एक युवक शराब के नशे में धुत होकरे घर पहुंचा। घर पर हंगामा करने लगा। मना करने पर उसने अपनी पत्नी को पीटा। बेटों से भी धक्का-मुक्की की। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मामला शांत करा दिया। शराब के नशे में धुत युवक सो गया। शनिवार सुबह उनकी पत्नी जगाने गईं लेकिन वह नहीं उठा। उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के अनुसार सिर में चोट लगने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। गांव के चौकीदार की तहरीर पर मृतक के दो बेटों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दरअसल, मामला थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव उरैना का है। शनिवार की सुबह गांव के चौकीदार राजेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय को सूचना दी कि गांव निवासी राजकुमार कोरी (55) पुत्र पातीराम की मौत हो गई है। प्रभारी निरीक्षक गांव पहुंचे। परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि राजकुमार कोरी शुक्रवार की रात शराब पीकर घर आए थे। बिना किसी वजह से घर पर हंगामा किया था। हंगामा करने से मना करने पर राजकुमार कोरी ने अपनी पत्नी रामकली पीटा था। मां को परेशान देखकर दोनों बेटे अरुण और प्रदीप ने पिता को धक्का दे दिया था। वह जमीन पर गिरे। जमीन पर पड़ी एक ईंट राजकुमार कोरी के सिर में लग गई। जिसके कुछ समय के बाद वह खुद ही उठकर पास में तख्त पर लेट गए थे। परिजनों को लगा कि नशे की वजह से वह तख्त पर सो गए हैं। शनिवार सुबह रामकली उन्हें जगाने के लिए पहुंची। वह नहीं उठे तो परिजनों को बुलाया। राजकुमार कोरी की मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि राजकुमार कोरी शराब पीने के आदी थे। वह अक्सर विवाद करते थे। जिसकी वजह से ग्रामीण उनसे बात करना पसंद नहीं करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसमें सिर में चोट के चलते मौत होने की बात सामने आई। कोई भी परिजन शव लेने पोस्टमार्टम नहीं पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक ने मृतक के भांजे और प्रधान की सहायता से शव गांव पहुंचा। गांव के पास अंतिम संस्कार किया गया। वहीं कोई भी परिजन तहरीर देना नहीं चाह रहा था। तो गांव के चौकीदार राजेश कुमार ने तहरीर दी। पुलिस ने मृतक के बेटे अरुण व प्रदीप के खिलाफ गैरइरादन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे की जांच की जा रही है। 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles