16.8 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

क्या हुआ जब फुफेरे भाई की हत्या के बाद तमंचा लेकर थाने जा पहुंचा युवक

दांत में दर्द होने पर दवा लेने दातागंज जा रहा था कल्लू, साथ में गए ममेरे भाई ने दिया वारदात को अंजाम

आरोपी के परिवार की एक महिला से अवैध संबंधों के चलते मारी गोली, वजीरगंज इलाके का रहने वाला था कल्लू

बदायूं। दातागंज इलाके के सैजनी गांव निवासी दीपक कुमार ने गुरवार रात अपने फुफेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और तमंचा और कारतूस समेत कोतवाली जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसे देखकर दातागंज कोतवाली में मौजूद पुलिस वाले सन्न रह गए। हालांकि पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया। फौरन इसकी सूचना आला अफसरों को दी गई। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह व एसपी अमित किशोर श्रीवास्तव रात में ही दातागंज जाकर मौका मुआयना किया। मृतक के भाई अर्पित कुमार की तहरीर पर आरोपी दीपक के खिलाफ दातागंज कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव मुआदा निवासी कल्लू सिंह (30) उर्फ उन्नत कुमार पुत्र मुरारी सिंह की थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव सैजनी में ननिहाल है। रिश्तेदारी के नाते कल्लू का सैजनी जाना आना था। इससे वहां की एक महिला से कल्लू सिंह के अवैध संबंध हो गए थे, जो रिश्ते में उसकी मामी लगती है। कल्लू उस महिला के साथ रुद्रपुर में रहता था। कुछ दिन पहले कल्लू उसी महिला के साथ अपनी ननिहाल सैजनी आ गया था। इससे महिला के परिवार वाले कल्लू से रंजिश मानने लगे थे। गुरुवार रात लगभग 11 बजे दीपक कुमार पुत्र मोरध्वज सिंह उर्फ नन्हें ठाकुर के दांत में दर्द उठा। वह दवा लेने के लिए साइकिल से पड़ोस के गांव पापड़ जा रहा था। रास्ते में पापड़ की पुलिया के पास उसका फुफेरा भाई कल्लू सिंह मिल गया। दोनों लोग एक ही साइकिल पर पापड़ गांव पहुंचे। मगर वहां तब तक बाजार बंद हो चुका था। इससे चिकित्सक व मेडिकल स्टोर सभी बंद थे। वहां से दोनों एक ही साइकिल पर दातागंज चल दिए। साइकिल कल्लू सिंह चला रहा था। रास्ते में कल्लू सिंह ने जिस महिला से उसके अवैध संबंध थे उसे गाली देकर और अपशब्द बोलकर दीपक को चिढ़ाता रहा। मना करने के बाद भी वह नहीं माना। इसी दौरान गुस्से में आकर दीपक ने रास्ते में गनगोला स्थित संतोष इंटर कॉलेज के पास कल्लू सिंह की कमर में लगा लोड तमंचा निकाला और उसके सिर पर पीछे से गोली मार दी। जिससे कल्लू सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद रात में लगभग 12:30 बजे तमंचा दातागंज कोतवाली जा पहुंचा। उसके हाथ में तमंचा देख वहां मौजूद पुलिस वाले दंग रह गए। इसका पता लगने पर प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और तमंचा कब्जे में लेने के बाद घटना के बारे में सारी जानकारी ली। इस बीच सीओ कर्मवीर सिंह भी कोतवाली पहुंच गए।

(युवक ने अपने फुफेरे भाई की गोली मारकर हत्या की है। खुद ही आलाकत्ल लेकर कोतवाली दातागंज पहुंच गया। घटना के पीछे अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी।)

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles