सीबी गंज में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बरेली । सीबी गंज क्षेत्र में सदन मिशन इंद्रधनुष का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल कुमार एडवोकेट के कर कमलों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुदेश कुमारी , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन, डब्लू एच ओ से डॉ पी वी कौशिक, सी एच ए आई फैजान अली, वी सी सी एम बरेली धर्मेंद्र चौहान, डब्लू एच ओ से शमीम खान एवं अकबर हुसैन अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि नन्हे मुन्ने शिशुओं में लगातार संपूर्ण जानकारी एवं टीकाकरण के अभाव में अनेकों बीमारियां होती है हमें अपने बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचने हेतु समय-समय पर टीकाकरण करते रहना चाहिए ताकि नन्हे मुन्ने शिशुओं की मुस्कान हमेशा बनी रहे। बच्चों का टीकाकरण करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि हमें आने वाली बीमारियों एवं वर्तमान की बीमारियों से सुरक्षित रखता है।
इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन इयर का ब्लू स्काई के अंतर्गत डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा पोस्ट लेखन निबंध लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रथम पुरस्कार इशिका द्वितीय पुरस्कार मान्या तथा तृतीय पुरस्कार अब्दुल रिहान को इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से प्रदान किया गया एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह भारती एवं सरवन कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा तथा इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफ्जा, अनीता, कमलेश वैश्य, रश्मि सिंह, संजना, कंचन, डॉक्टर कविता, डॉक्टर रुचि जौहरी, डॉक्टर माया फुलेरा आदि का विशेष सहयोग रहा।
- Advertisement -