14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

दीवार के नीचे दबने से वृद्ध महिला की मौत, मचा कोहराम

लखनऊ। रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बीती रात दीवार गिरने से मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मलबे में दबी महिला को कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोसवा मजरा बेलवा निवासी रविंद्र कुमार के घर की कई वर्षों पुरानी बनी कमरे की दीवार मूसलाधार तेज बारिश के कारण अचानक भरभरा कर गिर गई दीवार के नीचे चारपाई पर सो रही वृद्धा शांति देवी पत्नी रविंद्र कुमार(69) की मलबे में दबकर मौत हो गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वृद्ध महिला को बाहर निकाला गया। तब तक उस महिला की मलबे के नीचे दबने से मौत हो चुकी थी।

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पति रविंद्र कुमार, सास राम देवी, बेटे सतीश, रोहित सहित विवाहित बेटी राखी वहीं पास में पड़े टीन सेड के नीचे चारपाई पर सो रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीएम मीनाक्षी पांडेय ने परिवारजनों को सांत्वना दी । साथ ही सरकार द्वारा परिवार को आर्थिक मदद के साथ-साथ पीएम किसान योजना के तहत आवास दिलाये जाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles