लघु फिल्म छलावा में एकता का संदेश देते नज़र आएँगे उपमेंद्र सक्सेना
बरेली। रविवार को भारतेंद्र सिंह द्वारा लिखित एवं निर्देशित लघु फिल्म छलावा की बरेली में शूटिंग पूरी हुई। कार्यकारी निर्देशक अखिलेश सिंह के निर्देशन में इस फिल्म में गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट देश की एकता एवं अखंडता का संदेश देते नज़र आएँगे।
फिल्म में हिमांशु निष्पक्ष, भारतेंद्र सिंह, शिवरक्षा पांडेय, सत्यवती सिंह एवं रेनू आदि ने मुख्य किरदार निभाए हैं। फिल्म के कई दृश्य बदायूं रोड स्थित प्रसिद्ध बाला जी मंदिर में शूट किए गए हैं। लेखक एवं निर्देशक भारतेंद्र सिंह के अनुसार फिल्म शीघ्र ही प्रदर्शित होगी।
- Advertisement -