14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

जैन मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

वन मंत्री अरुण कुमार ने फीता खोलकर किया शिविर का शुभारंभ


बरेली। भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में द्वितीय अवसर था कि श्री महावीर निर्वाण समिति के तत्वाधान में विश्व ख्याति प्राप्त हॉस्पिटल का एक वृहद निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन रामपुर बाग जैन मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। मेले का शुभारंभ प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने फीता खोलकर किया, क्योंकि काटने शब्द या क्रिया से हिंसा का बोध होता है। इस अवसर पर मंत्री डॉ अरुण कुमार जी ने आयोजनकर्ताओं की प्रशंसा की।

शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराते वन मंत्री डॉ अरुण कुमार

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि कोरोना ने व्यक्ति के शरीर को खोखला कर दिया है, शुगर, बीपी आदि जीवन घाती बीमारियां आम हो रही हैं। प्रचार प्रसार प्रमुख व मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ चार दानों में से एक औषधि दान होता है, किसी के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति से बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं है।

Also read 👉:प्रधानमंत्री ने जी20 की भारत की अध्यक्षता को संयुक्त राज्य अमेरिका के निरंतर समर्थन के लिए राष्ट्रपति बाइडेन को धन्यवाद दिया

समिति के मंत्री सत्येंद्र जैन एडवोकेट ने बताया कि किसी भी बीमारी से ग्रसित होने पर व्यक्ति चाहता है कि उसे बाहर के किसी डॉक्टर की दूसरी राय भी मिले। मेले में मेदांता हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एम. आर. मजूमदार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति प्रकाश, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ कुनाल श्रीमाल, डाइटीशियन वसीम अकरम ने अपनी सफल सेवाएं दी। शिविर में 200 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए इसमें से 101 हृदय रोग, 157 हड्डी रोग, 53 मस्तिष्क रोग से संबंधित रोगियों ने एक से अधिक डॉक्टरों की सेवाएं ली।

मेले में ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, शुगर, बीपी आदि की निशुल्क जांचों के सहयोग से डॉक्टरों ने मरीजों के रोगों का विश्लेषण किया। इसके अतिरिक्त नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ ए.के. जैन और डॉ पी.के. जैन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ उषा जैन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ निरंजन जैन, होमोपैथिक डॉ राजीव शर्मा, आयुर्वेदिक डॉ आलोकिक नारायन सक्सेना ने भी अपनी सेवाएं दी। भिन्न भिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों ने एक ही फोरम पर सभी स्वास्थ सेवाओं का लाभ उठाया। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सतीश जैन, ए पी जैन , डॉक्टर्स के साथ सौरभ जैन, आकाश जैन, सतेंद्र जैन और शिविर की व्यवस्थाओं के सफल नियोजन में सुनील जैन सूरज, डॉ एस. के. जैन आदि लोगों की भागीदारी रही। शिविर के समापन पर मेदांता के डॉक्टर्स का बरेली में सफल सेवाएं देने पर समिति ने सम्मानित किया। यह जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख एवं मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने दी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles