25.9 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

सिद्धार्थ शिक्षा समिति ने डॉ एस. पी. पांडेय को शिक्षक गौरव सम्मान से अलंकृत किया

बरेली। शिक्षक दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ शिक्षा समिति ने गुलाबराय इंटर कॉलेज के सभागार में हुए कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एस पी पांडे को साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा शिक्षक गौरव सम्मान प्रदान किया । कार्यक्रम मे भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संयोजक महेश चंद्र पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि महेश चंद्र पांडेय एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया । इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष शालिनी मिश्रा ने कहा भारत जैसे देश में गुरुओं को हमेशा से विशेष स्थान दिया गया है यहां तक कि उन्हें भगवान और माता-पिता से भी ऊपर का स्थान दिया गया है। अगर शिक्षक ना हो तो हमें ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है क्योंकि “बिना गुरु ज्ञान ना होए” इस बात को कबीरदास के द्वारा भी कहा गया है।

समिति के उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि समिति डॉ एस पी पांडे को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके अतुलनीय योगदान के लिए उनको पुरुस्कृत करके गर्व का अनुभव कर रही है । इस अवसर पर समिति के महामंत्री एडवोकेट सुरेश कश्यप , धीरज सिंह चौहान , विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles