अश्लील वीडियो कॉल का शिकार हुआ युवक
फरीदपुर/ बरेली। अश्लील वीडियो कॉल कर स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाले गैंग के सदस्यों ने युवक से मांगे रुपये। रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने व झूठा मुकदमा दर्ज कराने की दे रहे धमकियां।
दरअसल, थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि नगर के ही एक मोहल्ले में ही उसकी दुकान है जिस पर वह देशी दवा देने का कार्य करता है। विगत 18 मई को उसके फोन पर एक वीडियो कॉल आया, रिसीव करते ही सामने दिखाई दे रही लड़की अश्लील हरकतें कर रही थी। अगले ही दिन 19 तारीख को एक दूसरे नंबर से कॉल आया जिस पर एक लड़के ने वीडियो का हवाला देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लड़के ने कहा कि वह जैसा कहता है वैसा ही करो वरना वह उस पर फर्जी मुकदमा लगवा देंगे और एक फोन नंबर बताते हुए उस पर 6250 रुपए गूगल पे या पेटीएम करने को कहा।
पीड़ित ने बताया की उस लड़के ने शुक्रवार को 4 बजे उसे धमकी भरे व्हाट्स ऐप मैसेज भी किए लेकिन कुछ देर बाद उन्हें डिलीट कर दिया। शुक्रवार को पीड़ित ने कोतवाली फरीदपुर पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -