14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

बड़ी खबर: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घायल

तेज रफ्तार ने छीन ली एक ही परिवार की खुशियां, घर में पसरा मातम, चारों तरफ मची चीख पुकार

लखनऊ। एक शादी समारोह से लौट रहे कार सवार एक परिवार के मासूम सहित चार लोगों की भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी, जिसमें दो लोग घायल हो गए। निर्माणाधीन लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ से शादी समारोह से शामिल होकर वापस घर लौट रहे संडीला निवासी एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने कार के हिस्से को काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला। तब तक कार में सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी। भीषण हादसे में गंभीर रुप से घयाल हुए दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। बृहस्पतिवार देर रात हरदोई जनपद के संडीला निवासी फहद का परिवार लखनऊ में अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। वैगनआर कार यूपी 32 एलएफ 2254 में 6 लोग सवार थे। जिसमें समीना पत्नी फहद, आसिया पुत्री फहद, फातिमा पत्नी अमन, अब्दुल रहमान पुत्र आमिर और मुनीरा सवार थे। देर रात करीब दो बजे शादी समारोह से घर लौटते समय रास्ते में हरदोई लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग एक ट्रक अपनी साइड से हरदोई जा रहा था। सामने से आ रही कार की तेज रोशनी के कारण ट्रक ने ब्रेक लगाई और पीछे चल रही वैगनआर अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कार के आगे के हिस्से को काटकर सभी लोगों को बाहर निकाला गया। मौत की खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

मौत का तांडव, लाशों का ढेर, बच्चों की चीखें सुन हिल गया कलेजा कांप उठे पुलिसकर्मी 

हादसे में चार लोगों की मौत गई। और दो लोग घायल हो गए। जिसमें फ़तिमा की 20 दिन पहले ही अमन से निकाह हुआ था। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस के अनुसार संडीला के रहने वाले एक ही परिवार के कई लोग शादी में शामिल होने लखनऊ गए हुए थे। लौटते समय कार पीछे से ट्रक में घुस गई। जिससे कार में सवार चार लोग समीना (28) आसिया (3) फातिमा (23) व अब्दुल रहमान (12) की दर्दनाक मौत हो गई। वही फहद और मुनीरा बुरी तरह घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए सिटी अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। दोपहर बाद परिजनों ने मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

इस संबंध में डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बाइट जारी कर बताया कि……

बीती रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत गयी और दो लोग घायल है जिसमें अभियोग पंजीकृत करा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles