अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर डिप्टी सीएमओ ने मारा छापा
सफीपुर/ उन्नाव : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखाता अवैध रूप से संचालित रामा शिव नर्सिंग होम पर डिप्टी सीएमओ उन्नाव ने छापा मारा। डिप्टी सीएमओ और सीएससी प्रभारी डॉ राजेश वर्मा ने जब रामा शिव नर्सिंग होम पर छापेमारी की तो अंदर की तस्वीरें देखकर दंग रह गए नर्सिंग होम में बिना लाइसेंस और पंजीयन के बगैर मेडिकल स्टोर संचालित पाया गया। जब मेडिकल स्टोर के कागज मांगे गए तो नहीं दिखा पाए और दवाई भी एक्सपायर पाई गई।नर्सिंग होम में कार्यरत मेडिकल स्टाफ का भी ब्यौरा सही नहीं पाया गया जिस पर डिप्टी सीएमओ ने खासी नाराजगी जताई और नर्सिंग होम संचालक विशाल दीक्षित और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
दरअसल, पहले भी राम शिव नर्सिंग होम कई बार सीज किया जा चुका है लेकिन प्रशासन की साठ गांठ और लेनदेन के बूते हर बार नर्सिंग होम संचालित हो जाता है।नर्सिंग होम में छापेमारी करने वाली टीम ने बताया कि जांच में कई खामियां मिली है। सीएमओ को जांच रिपोर्ट भेजकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -