तुलसी जयंती समारोह पर प्रथम दिन भजन संध्या का हुआ आयोजन
बरेली। श्री रामायण मंदिर माधव बाड़ी में चल रहे तुलसी जयंती समारोह के प्रथम दिन श्री निष्काम संकीर्तन मंडल के सदस्यों के द्वारा सुनाए गए भजनों के द्वारा सभी रसिक जन भाव विभोर हो उठे। भजन संध्या की शुरुआत नवीन मोहन पांडे ने गणेश वंदना से की। इसके पश्चात जो विश्व के कण-कण में है, वह अपना राम है की धुन पर सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।
विपिन अग्रवाल ने राधा-राधा नाम की ऐसी अलख जगाई कि मंदिर का वातावरण नृत्यमय हो गया। संदीप मेहरा की जुगलबंदी में बसा लो वृंदावन में और यह दीवानों की महफिल है….. पर सभी भक्तों ने खूब नृत्य किया। मंदिर समिति के सचिव नवीन अरोड़ा ने सभी को धन्यवाद दिया।
मंदिर समिति के दिनेश अरोड़ा ने बताया कि शुक्रवार 11 अगस्त को समारोह के द्वितीय दिवस पर श्री रामायण मंदिर मंडल के सदस्य मिलकर संकीर्तन करेंगे। यह तुलसी जयंती समारोह निरंतर 14 दिन तक धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, भविष्य अरोड़ा, राम अरोड़ा, मनोज अरोड़ा, अनुराग मेहरोत्रा, निष्काम पांडे, शिवकुमार, विपिन सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।
- Advertisement -