18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

दिल्ली, पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली: डॉ. अशोक तंवर

भुल्लर बोले, हरियाणा के स्कूलों, अस्पतालों की बदलेंगे सूरत व सीरत


सिरसा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कैंपेन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी 300 यूनिट बिजली फ्री देगी। मंगलवार देर शाम कालांवाली विस के गांव दड़बी में बिजली आंदोलन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि 9 जुलाई को आम आदमी पार्टी की ओर से पंचकूला से बिजली आंदोलन की शुरुआत की गई थी और इस आंदोलन के दौरान आम आदमी पार्टी हरियाणा के हर गांव में पहुंचेगी और मौजूदा गठबंधन सरकार की पोल खोलेगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में एक ठोस विकल्प है और अगले वर्ष होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और पंजाब की तर्ज पर 300 यूनिट बिजली फ्री हरियाणा में भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाएंगे। आज पूरा हरियाणा महंगाई और बिजली कट से पूरी तरह से परेशान है। बिजली कटौती से आम आदमी पार्टी हरियाणा के लोगों को राहत देगी। डॉ. तंवर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते हरियाणा में भारी नुकसान हुआ मगर गठबंधन सरकार की नीतियों के चलते किसानों को बहुत बड़ा घाटा हुआ है। चिंताजनक है कि गठबंधन सरकार ने किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया है। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 वर्षों से लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने बड़ा बदलाव किया है। स्कूलों और अस्पतालों की सीरत और सूरत बदली गई है। दिल्ली की तर्ज पर ही पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और आम आदमी पार्टी की सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हुए पंजाब का सामान विकास करवा रही है। इस अवसर पर दोनों आप नेताओं ने अधिक बिजली बिलों की प्रतिलिपियां जलाई।

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles