चेयरपर्सन सुनीता सेतिया ने किया क्रिकेट ग्राऊंड का उद्घाटन
सिरसा। खाजाखेड़ा रोड पर स्थित एवीआई पब्लिक स्कूल में क्रिकेट मैदान का उद्घाटन किया गया। इस मैदान का उद्घाटन विद्यालय की चेयरपर्सन सुनीता सेतिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुनीता सेतिया ने कहा कि खेल जहां शारीरिक विकास में अह्म योगदान निभाते हैं, वहीं विद्यार्थियों को मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि एवीआई इंटरनैशनल स्कूल में विद्यार्थियों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा के साथ–साथ खेलों में भी पारंगत बनाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। एक तरफ जहां विद्यालय में बोटनिकल गार्डन और गणित ज्ञानम पार्क तैयार करके विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास को बढ़ावा दिया गया, वहीं दूसरी ओर इस मैदान ने विद्यार्थियों के शारीरिक विकास में भी अह्म भूमिका निभाने में योगदान दिया। विद्यालय की प्रिंसीपल नीतू मदान ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को निरंतर खेलों में रुचि लेने तथा आगे बढऩे के लिएप्रेरित किया।
- Advertisement -