14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

खुलासा: भाभी से अवैध संबंध के शक में हुई थी सेल्समैन की हत्या, 8 महीने बाद हुआ पर्दाफाश 

4 दिसंबर 2022 को लापता हुआ सेल्समैन, 6 को दर्ज हुई रिपोर्ट, 10 दिसंबर को मिला था शव——भाभी से सेल्समैन के बात करने पर था अवैध संबंध का शक, भाई की मौत के बाद बनाई हत्या की योजना


बदायूं। परचून के सामान के सेल्समैन की हत्या की गुत्थी लगभग आठ महीने बाद पुलिस ने सुलझा ली है। भाभी से अवैध संबंधों के शक में सेल्समैन की हत्या की गई थी। शव को कोतवाली सहसवान क्षेत्र में फेंका गया। बरेली के व्यापारी को परचून का सामान बेचा था। सेल्समैन की कार जिला बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी में छोड़ी। पुलिस ने दो हत्यारोपियों की गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है। पुलिस फरार हत्यारोपी की तलाश कर रही है। पकड़े गए हत्यारोपियों को जेल भेज दिया। मंगलवार को एसएसपी ने घटना का अनावरण करके गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव पिपरौल पुख्ता निवासी गीतम उर्फ गौरव साहू पुत्र वेदराम परचून की दुकान के सामान के सेल्समैन थे। ईको कार में ले जाकर गांव-गांव सामान सप्लाई करते थे। सुबह घर निकलने के बाद शाम तक घर लौट आते थे। 4 दिसंबर 2022 की सुबह लगभग 6 बजे वह कार में सामान लादकर घर से निकले थे। रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया था। देर शाम तक न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने 6 दिसंबर को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस और परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। 9 दिसंबर को थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को कार लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। अगले दिन 10 दिसंबर को कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव जिनौरा व इस्माइलपुर के बीच नसीरपुर के जंगल में गीतम का शव पड़ा मिला था। उनकी कनपटी पर गोली लगी थी।

पुलिस ने अपहरण के साथ हत्या की धारा भी जोड़ी थी। एसएसपी ने दो टीमें बनाकर जल्द से जल्द खुलासा करने का आदेश दिया था। पुलिस ने सर्विलांस पर नंबर लगाए, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और हत्यारोपियों तक पहुंच गई। गांव हरपालपुर निवासी निर्दोष नाथ उर्फ कालू उर्फ नितेश पुत्र रविंद्र नाथ उर्फ कटिया, रंजीत नाथ पुत्र हजारी नाथ को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। घटना में शामिल निर्दोष नाथ का भाई राका नाथ फरार है। निर्दोष नाथ ने बताया कि अपनी भाभी से अवैध संबंधों के शक में उन लोगों ने गीतम की हत्या की थी। खुलासा के दौरान एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ उझानी शक्ति सिंह मौजूद रहे।

उझानी में हत्या, सहसवान में फेंका शव, बरेली में छोड़ी कार

हत्यारोपी निर्दोष उर्फ कालू ने बताया कि गीतम साहू उनके गांव में परचून का सामान बेचने जाते थे। वह उसके भाई देवेंद्र की पत्नी से बातचीत करने लगा था। गीतम और भाभी को कई बार समझाया लेकिन उन्होंने बात करना बंद नहीं किया। कुछ दिनों के बाद देवेंद्र की जिला रामपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। निर्दोष को शक था कि गीतम ने ही वह हादसा कराकर देवेंद्र को मरवाया है। उसे अपने भाई राका नाथ व दोस्त रंजीत नाथ के साथ मिलकर गीतम साहू की हत्या की योजना बनाई थी। 4 दिसंबर को हरपालपुर मोड़ पर टीनशेड के पास उसका इंतजार करने लगे। कोहरे था। गांव में बरात आई थी। लोग शादी में व्यस्त थे। सड़क पर लोगों का आना जाना कम था। गीतम के कार लेकर आते ही वह लोग कार के आगे खड़े हो गए। सिगरेट की डिब्बी मांगने के बहाने कार की खिड़की का शीशा खुलवाया। निर्दोष, राका नाथ और रंजीत नाथ ने कार में ही उसे दबा लिया। गीतम साहू की कनपटी पर गोली मार दी।

शव को ठिकाने लगाने के लिए जौनेरा की ओर गए। जहां शव को सरसों के खेत में फेंक दिया। गीतम का मोबाइल बंद करके राका नाथ ने रख लिया। गीतम के रुपये रंजीत ने ले लिए। निर्दोष और रंजीत कार व उसमें रखा परचून का सामान लेकर बरेली चले गए। तीन दिन तक बरेली में रुके। झुमका तिराहा से आगे टोल प्लाजा के पास कैमरों से बचने के लिए कच्चे रास्ते से होकर निकलने लगे। जहां छोटी नदी में कार के पहिया फंस गए। काफी देर तक कोशिश के बाद भी कार नहीं निकली। निर्दोष ने राका नाथ को फोन करके कहा कि गीतम का मोबाइल ऑन करके उसके शव के पास फेंक दे। शव को खेत से निकालकर सड़क पर डाल दे। कीचड़ से कार न निकलने पर निर्दोष व रंजीत ने किराए पर टेंपो किया। उसमें परचून का सामान भरा। अपनी पहचान के बरेली के खजुरी घाट निवासी व्यापारी प्रेमपाल पुत्र तेजपाल पास पहुंचे। व्यापारी से अपनी दुकान समाप्त करके दिल्ली जाने की बात कहकर 4200 रुपये में सामान बेच दिया।

Also read 👉अवैध प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने की पति की हत्या, नहर में कट्टे में मिला रामपाल का तैरता हुआ सिर और हाथ, धड़ नहीं हुआ बरामद

हर खुलासे पर एसएसपी के पास आते थे मृतक के पिता

घटनाओं के अनावरण के बाद पुलिस प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा करती है। गीतम की हत्या के बाद से पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। हर खुलासे के बाद गीतम के पिता वेदराम एसएसपी के पास आते थे और कहते थे कि हर घटना का खुलासा हो रहा है बस उनके बेटी की हत्या का ही खुलासा नहीं हो पा रहा है। वह जानना चाहते हैं आखिर किसने उनके बेटे को और क्यों मारा है।

सेल्समैन की हत्या का खुलासा बड़ी चुनौती थी। कुछ समय जरूर लगा लेकिन हत्यारोपियों तक पहुंच गए। भाभी से अवैध संबंधों के शक में सेल्समैन की हत्या की गई थी। दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles