“मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना” के अंतर्गत 204 कृषकों को किया 08,48,90,000 रुपए लाभ का भुगतान
बदायूं । जनपद में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 204 किसानो के परिवारों को योजना के लाभ का भुगतान किया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश के कृषकों की दुर्घटनावश मृत्यु/दिव्यांगता की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना“ संचालित की गयी है।
उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत जनपद बदायूं में वित्तीय वर्ष 2023-24 में मृतक / दिव्यांग के 204 आश्रितों/ लाभार्थियों/ दावाकर्ताओं को आवरण की धनराशि 08,48,90,000 रुपए का भुगतान किया गया है।
- Advertisement -