अस्पताल के चेंबर में लगे पंखे से दुपट्टे से लटका मिला अस्पताल संचालिका का शव
शाजहांपुर/कांट। घटना कुर्रिया कलां रोड पर एवन जनरल हॉस्पिटल की है। जानकारी के अनुसार अस्पताल का अभी तक रजिस्ट्रेशन भी नही हुआ था। यह अस्पताल बिना डाक्टर के सीएमओ के संरक्षण में संचालित था। अस्पताल की संचालिका रुचि सक्सेना का शव संदिग्ध अवस्था में चेंबर के पंखे से दुपट्टे के फंदे से लटका मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। थाना कांट के कुरिया कला मार्ग पर एवन जनरल हॉस्पिटल की संचालिका रुचि सक्सेना पत्नी मुलायम सक्सेना उर्फ अनमोल सक्सेना निवासी ग्राम परियल पोस्ट उधरनपुर थाना शाहाबाद जनपद हरदोई की रात करीब 2:00 संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसका शव अस्पताल के चेंबर में लगे पंखे से दुपट्टे से लटका मिला। अस्पताल के पार्टनर माया प्रकाश उर्फ सोनू वर्मा निवासी ग्राम अकर्रा रसूलपुर ने बताया कि उसको रात पता चला कि रुचि की तबीयत खराब है। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसका शव फंदे से लटका मिला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
- Advertisement -