कल 8 अगस्त को यूपी के सभी निजी स्कूल रहेंगे बंद
आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज प्रकरण को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालकों में रोष—–छात्रा की मौत मामले में प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी का विरोध, प्रदर्शन करेंगे टीचर—-बेसिक शिक्षा समिति डीएम को सौंपेगी ज्ञापन
बरेली/आजमगढ़। आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में हुई घटना के बाद प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर निजी स्कूल संचालकों में रोष है। इसके विरोध में यूपी के सभी निजी स्कूल कल यानी 8 अगस्त को बंद रहेंगे। इसमें सभी सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) और यूपी बोर्ड (UP Board) के स्कूल शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के सभी समस्त निजी स्कूल संगठनों की ओर से ये फैसला लिया गया है। बता दें कि 31 जुलाई को आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा की मौत मामले में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी की गई थी।
आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में एक छात्रा ने बैग की तलाशी के दौरान मोबाइल पकड़े जाने पर विद्यालय में खुदकुशी कर ली। यह घटना अत्यंत दुखद है किंतु इस घटना पर यह सवाल उठता है कि कैसे विद्यालय का प्रिंसिपल और शिक्षक इसमें दोषी हो सकता है। जिनको धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मोबाइल फोन बच्चों के माता-पिता उनको देते हैं जिसका बच्चे दुरुपयोग करते हैं। आज किसी भी विद्यालय में जरा – जरा सी बात पर अभिभावक एफआईआर दर्ज करने की धमकी देते हैं और बच्चों ने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय को सम्मान देना बंद कर दिया है।
बेसिक शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने बताया कि यह सब बताने का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि आज विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक विद्यालय के संचालन में डरने लगे हैं, क्योंकि किस पल उनके खिलाफ कार्यवाही हो जाएगी यह स्वयं उन्हें नहीं पता है। निसंदेह जिस परिवार ने अपने बच्चे को खोया है वह दुखद लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कौन है यह बहुत बड़ा सवाल है। उत्तर प्रदेश के समस्त विद्यालय यह पुरजोर मांग करते है कि घटना की सत्यता की जांच की जाए और यदि संबंधित व्यक्ति दोषी है तो अवश्य उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा की दशा में उसे तत्काल रिहा किया जाए।
उन्होंने कहा कि हम सभी लोग कानून से बंधे हुए हैं और कानून का पालन करते हैं ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहते जिससे समाज में कोई गलत संदेश जाए किंतु अब अति हो चुकी है और हर बात में विद्यालय को दोषी बना दिया जाए यह स्वीकार नहीं है अतः क्षुब्ध होकर बेसिक शिक्षा समिति, कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल्स यूपी, इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली और बरेली सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के आह्वान पर, स्कूल कर्मचारियों की अनुचित गिरफ्तारी के विरोध में और एकजुटता दिखाने के लिए 08 अगस्त (मंगलवार) को उत्तर प्रदेश के समस्त स्कूल बंद रहेंगे।
- Advertisement -