9.9 C
Bareilly
Wednesday, January 15, 2025
spot_img

आई फ्लू और वायरल  बुखार पर डॉक्टरों ने किया मंथन बचाव के बताए गए उपाय, वरिष्ठ डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

बदायूं। धनवंतरी डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में
धनवंतरी डॉक्टर्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ गोपाल वैश्य  एवं कोषाध्यक्ष डॉ वैभव गुप्ता द्वारा किया गया।बैठक में आई फ्लू और वायरल बुखार पर चिंतन मनन किया गया।

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डा. भीकम सिंह ने बताया कि बैठक में नगर के समस्त बीएएमएस डॉक्टर्स ने प्रतिभाग किया।
डॉ संजीव गुप्ता ने एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ डॉक्टर्स को माला और पटका पहनाकर एवं एसोसिएशन का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
बैठक में सभी डॉक्टर्स को एसोसिएशन का प्रतीक चिन्ह भेंट किया एवं सभी डॉक्टर को संगठित रहने के लिए प्रेरित भी किया गया।
डॉ संजय द्वारा वायरल बुखार से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।उन्होंने मुख्य रूप से बताया कि इस समय वायरल बुखार का प्रकोप है जिसमें प्लेटलेट्स को मॉनिटरिंग करना अति आवश्यक है ।

डॉ सचिन द्वारा आई फ्लू से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस समय आई फ्लू का बहुत ज्यादा प्रकोप है जिसके लक्षण आंखों में सूजन एवं आंखों का लाल होना है।इससे बचाव मुख्य रूप से आंखों की साफ सफाई का ध्यान रखना एवं ऐसे व्यक्ति में लक्षण मिलते हैं उससे उचित दूरी बनाकर रखना ही मुख्य बचाव है। डॉ नवल किशोर शर्मा, डॉ अरविंद सक्सेना, डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ कौशल गुप्ता, डॉ सचिन गुप्ता, डॉ गोपाल वैश्य, डॉ वैभव गुप्ता, डॉ डी के सिंह, डॉ आशीष शर्मा, डॉ अंकुर गुप्ता, डॉ विकास पाल, डॉ संजय, डॉ नरेंद्र कश्यप, डॉ अक्षय सक्सेना, डॉ आशीष ठाकुर, डॉ योगेश सक्सैना, डॉ विकास प्रजापति, डॉ तोशेंद्र सिंह, डॉ सौरव राठौर, डॉ अमरदीप सक्सेना, डॉ मोहित शर्मा, डॉ आशीष सारस्वत, डॉ इश्तियाक हुसैन, डॉ आरपी सिंह आदि डॉक्टर उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles