मतदाता सूची मतदान का आधार, त्रुटि विहीन होना अति आवश्यक
बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा विकास क्षेत्र दातागंज के ग्राम ढिलवारी में अविवादित विरासतों का सत्यापन व विशेष पुनरीक्षण अभियान के कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने बीएलओ व सुपरवाइजर से विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल को कहा एवं कार्य में लापरवाही पर बीएलओ को चेतावनी देने व मानदेय काटने, नियमित समीक्षा बैठक न करने पर सुपरवाइजर को चेतावनी जारी करने तथा विरासत दर्ज करने में देरी होने पर लेखपाल से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में समस्त अविवादित विरासतों को दर्ज करने के लिए 30 मई से 31 जुलाई तक चलाए गए अभियान का सत्यापन प्राथमिक विद्यालय में ग्रामवासियों के समक्ष किया। उनके द्वारा ग्राम वासियों के समक्ष विरासत पंजिका के अवलोकन के उपरांत 15 अविवादित विरासतों का सत्यापन किया गया, उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पूरे होने पर युवक युवतियों के नाम मतदाता सूची में शत प्रतिशत दर्ज किये जाएं।
उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इन मामलों की पूर्ण जांच कर अपनी सुस्पष्ट आख्या उपलब्ध कराएं तथा स्वर्गीय चंद्रपाल की विरासत में उनके पुत्र स्वर्गीय सत्येंद्र का नाम अभी तक न दर्ज करने पर उत्तरदायी लेखपाल से स्पष्टीकरण तलब करने व कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
डीएम को बताया गया कि गांव में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी विशेष पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत घर-घर सत्यापन नहीं कर रही हैं , जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित बीएलओ को चेतावनी जारी करने व उनका शनिवार का मानदेय काटने के निर्देश दिए। डीएम ने सुपरवाइजर के कार्यों में लापरवाही मिलने पर भी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने सुपरवाइजर व बीएलओ को निर्देश दिए कि वह विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत घर घर जाकर सत्यापन सुनिश्चित कराए व फॉर्म 6,7 व 8 को नियमानुसार भरवाएं। उनके संज्ञान में आया कि अभी तक मात्र गया एक ही फॉर्म भरा गया है जिस पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 15 अविवादित विरासत दर्ज की गई हैं और मात्र एक फॉर्म ही अभी तक भरा गया है।